प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद स्थित करगली गेट में बने 12 सीटर सामुदायिक शौचालय का उद्घघाटन 17 नवंबर को नप चैयरमैन राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की परेशानी को देखते हुये सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। सामुदायिक शौचालय का निर्माण से खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी। वे फुसरो नगर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए प्रयासरत है।
चेयरमैन सिंह ने बताया कि 12 और शौचालयों का निर्माण होना है। जिसमें 6 शौचालय का उद्घघाटन हो चुका है। मौके उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, वार्ड पार्षद रश्मि, श्रमिक नेता बैजनाथ सिहं, जेई राजेश गुप्ता, संवेदक उत्तम सिंह सहित दर्जनों स्थानीय रहिवासी मौजूद थे।
266 total views, 1 views today