एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण

किसान देश की रीढ़ है, उन्हें मजबूत करने की जरूरत-एसडीओ
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जिला कृषि कार्यालय चास में फैसिलिटेटर 24 फरवरी को बीज उर्वरक खाद विक्रेताओं के लिए संचालित एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स 2017-18 के लिए सभी 40 छात्रों को अनुमंडल पदाधिकारी चास द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। उक्त सभी 40 छात्रों को डीएईएसआई कोर्स बोकारो (DAESI Course Bokaro) के फैसिलिटेटर कृष्णमूर्ति जायसवाल द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षित ग्रामीण युवा वर्ग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों यथा न्यूजीलैंड एवं अमेरिका सहित कई देशों में कौन-कौन सी विधि अपनाई जाती है उसके आधार पर अमल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोग किसानों से जुड़ने का साधन बने। किसान विकसित होंगे तो आप भी समृद्धि होंगें। किसान खुश नहीं होगा तो आप भी खुश नहीं होंगे। इसी तरह लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हर गाँव कस्वा में जाकर लोगों को बतायें। तभी हमारा जिला, राज्य व देश विकसित बन सकता है।
जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं। उन्हें मजबूत करने की जरूरत है। जिला बोकारो के तरफ से किसानों को ससमय बीज, खाद सहित जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया जाता रहा है, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका फायदा मिल सकें। इसके लिए जमीनी स्तर से लोगों को जागरूक करने की जरुरत है। इस अवसर पर प्रमाण पत्र पाने वालों में दशरथ प्रसाद साहू, सुरेश महतो, नारायण कुमार गोराई, सहदेव महतो, रघुनाथ प्रसाद, नागेंद्र महतो, अजीत लोहानी, नागेन्द्र कुमार कश्यप, प्रदीप महतो आदि शामिल थे। मौके पर परियोजना निदेशक राजन मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 271 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *