प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। गिरिडीह लोकसभा सीट से जेबीकेएसएस सह निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो के लिए केंद्रीय महिला प्रवक्ताओं ने 21मई को बोकारो जिला के हद में अंगवाली के विभिन्न मुहल्लों में दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) केंद्रीय प्रवक्ता रोमा निगम, जूही देवी (गोला) एवं भागीरथ गोराई तथा सरोज कुमारी (बोकारो) ने उक्त गांव के दर्जनों समर्थकों के साथ अंगवाली के राजाटांड़, पिपराटोला, मुस्लिम टोला, सार्वजनिक चौक होते कई मुहल्ले में दौरा कर रहिवासियों से संपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान रहिवासियों से निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर जेबीकेएसएस पदाधिकारियों ने यहां के कई मुहल्ले में नुक्कड़ सभा कर रहिवासियों को संबोधित भी किया। कहा कि आज झारखंड सहित पूरे देश में अराजकता की स्थिति व्याप्त है। इससे निजात पाने के लिए जयराम महतो की जीत सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उपरोक्त जेबीकेएसएस पदाधिकारियों के साथ जुगल रजवार, पवन रजवार, पीतांबर रजवार, भोला राज, नकुल महतो, मनोज राज, शिवकुमार चटर्जी, विशाल सिंह, विकास रजवार, धोना रजवार, रमेश नायक, विजय रजवार, राजेंद्र महतो, साकेत रजवार, विक्रम नायक सहित दर्जनों समर्थक शामिल थे।
281 total views, 2 views today