प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मध्य रेलवे की उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की 124वीं बैठक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के सभागार में महाप्रबंधक नरेश लालवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस बैठक में सर्वसम्मति से उत्तम कुमार को उपनगरीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। इस मौके पर सांसद अरविंद सावंत, धनंजय महाडिक डॉ. जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य महास्वामी के अलावा 39 सदस्य उपस्थित थे।
मिली जानकारी के अनुसार कुमार की नियुक्ति के उपरांत लालवानी एवं सांसद सिद्धेश्वर शिवाचार्य महास्वामी ने उन्हें सम्मानित किया। रेलवे के मामलों के एक्सपर्ट उत्तम कुमार ने कहा कि मैं रेलवे प्रशासन को अपने सुझावों के जरिए पूरा सहयोग दूंगा। इस बैठक में मध्य रेलवे के अधिकारियों ने सूचना दी कि कमर्शियल डिपार्ट्मन्ट ने टिकट निरीक्षण के जरिए अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले साल राजस्व में काफी हद तक बढ़ोतरी की है।
मध्य रेलवे पर नई रेलवे लाइनों, लाइनों के दोहरीकरण, 95 नए एस्केलेटर और 114 लिफ्टों की स्थापना पर चर्चा की गई। बता दें कि उपनगरीय रेलवे की सबर्बन रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी (SRUCC) चर्चगेट से दहानू और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कर्जत-कसारा खोपोली और हार्बर लाइन, ट्रांस हार्बर को कवर करती है।
Tags:# Central Railway appoints Uttam Kumar as members of SRUCC
280 total views, 1 views today