प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। केंद्रीय नीति आयोग की सदस्य माधुरी पॉल ने 7 अक्टूबर को पेटरवार प्रखंड (Petarvar Block) के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के आदिवासी टोलों में जाकर पीएम आवास योजना के तहत बने आवासों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान करीब दस आवासों को देखा और लाभुक से मिलकर उनसे पूछा गया कि उन्हें आवास में रहकर केंद्र सरकार की इस योजना पर क्या कहना है? प्रायः उपस्थित सभी लाभुकों ने अपनी सटीक प्रक्रिया दिए।
कहा कि पहले टूटे कच्चा मकान में परेशानी होती थी। अब बहुत आराम से परिवार के साथ रह रहे हैं। सबों ने केंद्र सरकार की इस योजना की सराहना की।
टीम में इनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, पंचायती राज पदाधिकारी दामोदर स्वरूप, सीडीपीओ अलका रानी सहित उप प्रधान गणेश सोरेन, वार्ड सदस्य लोविश्वर मरांडी भी मौजूद थे।
238 total views, 1 views today