सीसीएल प्रबंधन को इसपर ध्यान देने की जरूरत-गिरिजा शंकर पांडेय
प्रहरी संवाददाता/फुसरो(बोकारो)। बेरमो कोयलांचल ही नहीं इसके आसपास ग्रामीण इलाके में रहने वालो के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी जीवनदान है। इस अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर करने की जरूरत है। इसे ऐसे तैयार करना चाहिए कि यहां से रेफर कराकर बाहर इलाज करने की जगह यहां लोग इलाज कराएं।
हर बार बेहतर करने की बात कही जाती है। यह बातें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडे ने 3 फरवरी को कहा।
उन्होंने कहा कि कर्मियों को संडे सहित सभी सुविधा उपलब्ध कराया जाय। केंद्रीय अस्पताल ढोरी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जरूरी दवाई की उपलब्धता, आदि।
मरीजों को बेहतर इलाज तथा अस्पताल के कर्मियों की जरूरी सुविधा बहाल करने को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। कहा कि जल्द ही अस्पताल की व्यवस्था बेहतर होगी। कई विषयों पर मुख्यालय स्तर पर काम हो रहा है।
बैठक में तय हुआ कि डाक्टर तथा स्टाफ की कमी, बेहतर इलाज के लिए दवाई और सफाई की समुचित व्यवस्था करने, अस्पताल कर्मियों की आवास मरम्मत, कर्मियों का प्रमोशन, सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी स्टाफ द्वारा कोरोना में सेवा देने वाले कर्मियों को बधाई दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से शामिल यूनियन के एरिया सचिव शिवनंदन चौहान ने कहा कि केंद्रीय अस्पताल ढोरी बेरमो की सबसे बेहतर अस्पताल है। इसकी व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। प्रबंधन इस पर ध्यान दें। सीसीएल कर्मियों के साथ साथ अन्य लोगों का भी इलाज यहां होेता है।
बैठक में सीएमएस डा. अरविंद कुमार सिंह, डॉ आर एन झा, डॉ रोहित शर्मा, डाक्टर ए डान, डाक्टर पुनीत गुप्ता, यूनियन की ओर से शाखा सचिव रमेश मिश्रा, मुरारी सिंह, जानकी शर्मा, प्रमोद सिंह, अजय झा, ललन रवानी, विकास सिंह, वसीम अख्तर, राजीव महतो, प्रफुल झा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
302 total views, 2 views today