कोविड की दूसरी लहर का जिम्मेवार केन्द्र सरकार इफ्तेखार महमूद

जगत प्रहरी/संवाददाता। तेनुघाट कोविड की दूसरी लहर से हो रही तबाही के लिए सीधा-सीधी केंद्र की सरकार जिम्मेवार है। यह बात। संवाददाताओं से बात करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिवमंडल के सदस्य एवं झारखंड आंदोलनकारी श्री इफ्तेखार महमूद (Iftekhar Mahamood) ने कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित केंद्र सरकार (Central government) के इमपावर कमिटी ने देश में ऑक्सीजन की कमी की रिपोर्ट केंद्र सरकार को एक वर्ष पुर्व 1अप्रैल 2020 को ही दे दिया था, किंतु प्रधानमंत्री द्वारा उक्त प्रतिवेदन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। श्री महमूद ने आगे कहा कि दिल्ली, इलाहाबाद, अहमदाबाद, उत्तराखंड, मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध तल्ख टिप्पणियां की जा रही है, कडे निर्देश दिए जा रहे हैं। किंतु केंद्र सरकार का व्यवहार संवेदनशील दिखाई नहीं पड़ रही है। श्री महमूद ने आगे कहा कि सन 1919-20 में स्पेनिश फ्लू महामारी के समय अंग्रेज सरकार की जो लापरवाही थी, जिसमें एक करोड़ अस्सी लाख भारतीयों की जान चली गई थी। वैसे ही लापरवाही भाजपा की केंद्र सरकार दोहरा रही है। उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने में केंद्र सरकार राज्यों के साथ राजनीतिक भेदभाव कर रही है, जिसकी पुष्टि बांम्बे हाई कोर्ट के टिप्पणी से हो चुकी है।

 

 227 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *