ढ़ोरी पांच नंबर में राकोमयू सीसीएल रीजनल कमिटि की बैठक संपन्न
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन सीसीएल जोन की बैठक 17 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में ढ़ोरी पांच नंबर स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता यूनियन के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि कोल इंडिया का अस्तित्व खतरे मे है। उन्होंने कहा कि सीसीएल रीजनल अध्यक्ष और सचिव मिलकर संगठन को मजबूत करने को लेकर सभी एरिया में बैठक कर वहां के संगठन के साथ साथ ब्रांच को भी मजबूत बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि सीसीएल इकाई में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन श्रमिक संगठन के रूप में कार्य प्रदान कर मजदूरों का सबसे मजबूत और विश्वसनीय संगठन है। कहा कि काम नहीं करने वाले संगठन के पदाधिकारी को हटाया जाएगा। सीसीएल द्वारा सभी बैठकों से राकोमयू के प्रतिनिधित्व को बाहर रखा गया।
इस दौरान श्रमिकों के कार्य हेतु एजेंडा तैयार कर जीएम व परियोजना स्तर पर मीटिंग करने, एरिया व परियोजना स्तर पर एसीसी एवं पीसीसी, वेलफेयर, हाउसिंग व सेफ्टी कमेटी में अपने यूनियन के प्रतिनिधियों का नाम देने व एरिया तथा शाखा कमेटी के रिक्त स्थानों को पूर्ण करने पर चर्चा किया गया। इसके लिए पूरे सीसीएल में आन्दोलन कर सभी कमेटी मे बैठने की व्यवस्था कराये। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी कानूनों को लागू करने पर तुली है।
इसके पूर्व मजदूर नेता गिरिजा शंकर पांडेय के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में यूनियन के रीजनल सचिव कुमार महेश सिंह, वरीय नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, हरेंद्र प्रसाद सिंह, शिवनंदन चौहान, वृज बिहारी पांडेय, गणेश मल्लाह, बिरेन्द्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, जयराम सिंह, मुरारी प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, अंजनी त्रिपाठी, संतोष सिंह, रवि शंकर ठाकुर, प्रदीप सिंह, मनोज ठाकुर, प्रताप सिंह, अशोक अग्रवाल, अरुणजय सिंह, साधु बाउरी, करमा तुरी, राणा सिंह, राजेश्वर सिंह सहित सभी एरिया के अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद थे।
161 total views, 1 views today