एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्र की रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (नई दिल्ली) के निर्देश पर 22 जून को केंद्रीय ऑडिट टीम बोकारो जिला के हद में कथारा पंचायत पहुंची।
टीम का नेतृत्व ऑडिटर उमराव सिंह कर रहे थे। टीम कथारा पंचायत भवन परिसर में पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक तथा पंचायत समिति सदस्य से भेंट कर क्षेत्र में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि की वस्तुस्थिति से अवगत हुआ तथा आवश्यक निर्देश दिया।
गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) में दौरा के क्रम में केंद्रीय ऑडिटर उमराव सिंह ने कथारा पंचायत भवन में एक भेंट वार्ता में बताया कि केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा चलाए जा रहे पेंशन स्कीम यथा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगता (हैंडिकैप्ड) को 60 दिन के अंदर पेंशन राशि का भुगतान हो पा रहा है या नहीं, इसकी उन्होंने स्थल पर पहुंचकर जांच की।
इस क्रम में उन्होंने बताया कि पंचायत में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को पेंशन स्कीम ठीक ढंग से मिल रहा है। इसमें कोई शिकायत अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने पंचायत में रजिस्टर को सही तरह से दुरुस्त करने की बातें पंचायत सेवक को कही। पंचायत का सर्वे रिपोर्ट वे केंद्र सरकार को देंगे।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बीते 21 जून को टीम चंदनक्यारी प्रखंड के दो पंचायत चंद्रा और सियालजोरी का सर्वे कर चुकी है। वहां भी पंचायतों में रजिस्टर मेंटेन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने प्रॉपर रजिस्टर मेंटेन करने का निर्देश पंचायत सेवकों को दिया, ताकि पेंशनरो के शिकायतों का प्रॉपर निबटारा संभव हो सके।
कथारा से केंद्रीय टीम गोमियां प्रखंड के सियारी पंचायत गयी। वहां भी पंचायत में वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उनके साथ बिहार के जिला को-ऑर्डिनेटर मैनेजर आशुतोष कुमार, दीपक कुमार जबकि रिटायर्ड सीनियर ऑडिटर एजी ऑफिस रांची मिथिलेश कुमार द्विवेदी, चाईबासा से असिस्टेंट इंजीनियर (एनआरईपी) सुभाष प्रसाद तथा उप सचिव अशोक कुमार भी टीम में शामिल थे।
इस मौके पर कथारा पंचायत के मुखिया पुनम देवी, पंसस दुलारी देवी, पंचायत सेवक अंचल कुमार, भागीरथ तुरी, बीरेंद्र पांडेय, पवन सिंह, सतेन्द्र कुमार, पिंटू कुमार, मिथलेश कुमार, श्रीमती देवी आदि उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today