प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के गांधी स्मारक पुस्तकालय सभागार स्थित जगदीश चन्द्र मंच से उत्तर बिहार की लोकदेवी बुढिया मइया का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया।
इस नाटक के लेखक डॉ चन्द्रशेखर और कुमार वीर भूषण के निर्देशन में स्थानीय कलाकारों ने बुढिया मईया का सजीव प्रस्तुति किया। नाटक के माध्यम से समाज द्वारा कम उम्र में लड़कियों की शादी, बच्चे न जनने पर महिलायों की प्रताड़ना जैसी कुरीतियों पर चोट की गई। वर्तमान समय में विधवा महिलाओं की सामाजिक दुर्दशा को देखते हुए पुनर्विवाह का नाटक के माध्यम से सन्देश दिया गया।
तीन घण्टे के नाटक कार्यक्रम में दर्शक अंत तक बैठे रहे। नाटक की प्रस्तुति बाबू शिवजी राय मेमोरियल लाईब्रेरी के सौजन्य से आयोजित किया गया।
विदित हो कि, सैकड़ो वर्ष पूर्व से वैशाली जिला के हद में हाजीपुर लालगंज मार्ग पर हाजीपुर से 8 किलोमीटर दूर हरौली गांव में बुढिया मईया का मंदिर है, जहाँ उत्तर बिहार के अमूनन हर जिले से महिलायें इस मंदिर में पूजा के लिये आती हैं।
280 total views, 1 views today