प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। एस राज खोरठा वीडियो के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म हेलो हसबैंड केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा सेंसर की जा चुकी हैं। सेंसर के बाद अब बहुत जल्द हेलो हसबैंड सिनेमा घरों में रिलीज की तैयारी में हैं।
फिल्म हेलो हसबैंड के निर्माता सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि यह फिल्म पूर्ण रूप से मनोरंजक और पारिवारिक है। जिसमें फैमिली ड्रामा भरपूर दर्शकों को देखने को मिलेगा। बताया कि फिल्म की कहानी दहेज प्रथा पर आधारित हैं, जो कॉमेडी से भरपूर हैं।
सुरेंद्र इससे पहले भी कई फिल्में बना चुके हैं, जो यूट्यूब पर उपलब्ध हैं। वहीं वे अब तक काफी संख्या में गाने बना चुके हैं। प्रमुख रूप से इस फिल्म में सुरेंद्र कुमार, उमी, हर्षिता अग्रवाल, काजल, जुली प्रिया, मनीष सिंह राजपूत, अमर मिश्रा, मुकेश पांडेय, सूरज सिंह, नीलिमा, बबिता श्रीवास्तव सहित अन्य ने अभिनय किया हैं।
फिल्म के निर्माता सुरेंद्र कुमार महतो, सह निर्माता मनीष सिंह राजपूत, अनिल महतो, लेखक व् निर्देशक हेमंत कुमार, लाइन प्रोड्यूसर प्रमिला कुमारी, संगीत माही राज, गीतकार हेमंत कुमार तथा सोनू सुधाकर, छायांकन राज, संकलन जितेंद्र कुमार व् प्रभात ओझा, सह निर्देशक अविनाश गुप्ता गोलू, नृत्य निर्देशक छोटू हिटलर, आदि।
प्रोडक्शन अभिषेक बेंजामिन, प्रचारक युधिष्ठिर महतो व कुलदीप कुमार चौरसिया, पोस्ट प्रोडक्शन रिया स्टूडियो, प्रोमो एडिटर शैलेंद्र कुमार, डीआई सोनू सिंह, विशेष आभार देव सिंह, डिजाइनर प्रशांत, गायक रवि राज, पुनीता प्रिया, खुशी कक्कर, प्रियंका देहाती हैं।
305 total views, 1 views today