सेल गुवा प्रबधन एवं जिप सदस्य के साथ द्वी पक्षीय वार्ता
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित बाजार में लगातार दो दिनों से सेल प्रबंधन द्वारा अवैध बिजली कनेक्शन काटने से रहिवासियों में हड़कंप देखा जा रहा है। रहिवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
ज्ञात हो कि, सेल प्रबंधन के विभिन्न कॉलोनी में सेल कर्मियों के लिए बिजली मुहैया कराई गई है। गरीब तबके के रहिवासी बिजली कनेक्शन सेल प्रबंधन द्वारा नहीं मिलने पर वे हुकिंग लगाकर बिजली का इस्तेमाल करते रहे हैं।
इससे सेल प्रबंधन ऐसे अवैध बिजली कनेक्शन का छापामारी अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन को काटकर उनके बिजली तारों को जप्त कर रही है। अचानक से बिजली काटे जाने से रहिवासियों ने इसकी शिकायत को लेकर नोआमुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी से बिजली मुहैया कराने की गुहार लगाई।
सेल प्रबंधन द्वारा अचानक छापामारी अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन काटे जाने को लेकर जिप सदस्य ने जनप्रतिनिधियों के साथ सेल के मुख्य महाप्रबंधक से भेंट कर अवैध बिजली कनेक्शन बिना सूचना के नहीं काटे जाने का आग्रह किया।
गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरि ने कहा कि कुछ सालों से सेल का बिजली बिल काफी बढ़ गया है। अवैध बिजली कनेक्शन से बिजली की खपत ज्यादा बढ़ गई है, जिससे खदान चलाने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गुवा में झारखंड सरकार की बिजली सेवा उपलब्ध है।
उसके तहत जनप्रतिनिधियों की मदद से गरीब तबके के रहिवासियों को बिजली मुहैया कराई जाये, ताकि सेल को इसमें ज्यादा परेशान ना होना पड़े। जिप सदस्य ने कहा कि देखा जाए तो एक ओर सरकार गरीबो के लिए बिजली मुहैया करा रही है वहीं सेल प्रबंधन वैसे रहिवासियों को अंधकार में रख रही है। यह कहां का न्याय है?
उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन स्थानीय क्षेत्र में रहनेवाले रहिवासियों को विद्युत कनेक्शन दे और मीटर लगाए, ताकि गरीब भी उजाले में रह सके।
इस दौरान मौके पर जिप सदस्य देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, रेखा प्रसाद, रितेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today