जन समस्याओं को लेकर नगर सेवा मुख्य महाप्रबंधक से मिले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बोकारो शहर के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर बोकारो स्टील प्लांट नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार से मिले। इन जनसमस्याओं पर अमित ने विस्तार से चर्चा की एवं उन्हें एक ज्ञापन भी दिया।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित ने मुख्य महाप्रबंधक से बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में दुर्गा पुजा समितियों से पंडाल हेतु जमीन आवंटन के नाम पर प्रबंधन द्वारा ली जा रही मनमानी राशि पर आपत्ति जताते हुए इस राशि को इस्लामिक शासन के दौरान ली जाने वाली जज़िया कर करार दिया। उन्होंने इसे अविलंब बंद करते हुए पूर्व की व्यवस्था बहाल करने की माँग की।
इसके अलावे सेल में ठेका पर स्वच्छता का काम कर रहे सभी सफ़ाई कर्मचारियों को आवास आवंटन करने, शहर में फल, सब्ज़ी, दूध विक्रेताओं और फुटपाथ दूकानदारों को लाइसेंस देकर व्यवस्थित करवाने, दुन्दीबाद सहित सेक्टर एक, तीन, आठ, नाइन तथा 11 के जर्जर सड़कों की मरम्मत करने, सेक्टर 9 के पटेल चौक और रामडीह मोड़ पर हाई मास्ट लाइट लगाने एवं ख़राब स्ट्रीट लाइट को बनवाने सम्बंधी माँग पर भी विस्तार से चर्चा की।
इस संबंध में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित ने 17 अक्टूबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्य महाप्रबंधक ने इन माँगो पर सकारात्मक पहल कर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है। बताया कि उक्त वार्ता में महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह भी मौजूद थे, जबकि उनके साथ लाल बाबू, कृष्णा कालिन्दी, विक्रम यादव, संतोष पंडित और रविन्द्र यादव भी उपस्थित थे।
97 total views, 1 views today