नववर्ष के आगमन पर इस वर्ष फीका रहा जश्न

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अंग्रेजी नववर्ष 2022 के आगमन पर पहली जनवरी को इस बार लोगों में जश्न मनाने का उत्साह प्रायः हरेक जगह फीका देखा गया। पिकनिक मनाने को लेकर गाजे, बाजे, शराब का सेवन आदि सभी विगत वर्ष की अपेक्षा फीका-फीका देखा गया।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार, तेनुघाट, बहादुरपुर, जैनामोड़ सहित अंगवाली, पिछरी, चांदो, चलकरी, झुंझको, मायापुर, चांपी, खेतको, ओरदाना, चिनियागाढ़ा सहित विभिन्न पंचायतों में सादगी से ही नववर्ष को मनाए जाने की खबर है।

क्षेत्र के कई पिकनिक स्पॉट (Many Picnic spots in tha area) दामोदर नदी के खांजो संगम तट, हथिया पत्थर, चटनिया, आईबी बंगलो, चांदो के फूल झरना, श्यामलता जोरिया, दामोदर नदी करगली गेट, जरीडीह घाट आदि अनेकों ऐसे स्थल हैं, जहां बच्चे, बुजुर्ग, युवक, युवतियां, आदि।

महिलाएं ग्रुप बनाकर एक जनवरी से सप्ताह भर पिकनिक सह वनभोज का लुफ्त उठाते रहे हैं। आज ऐसे डैग बजाकर कई युवक नववर्ष पर झूमते हुए खुशी का इजहार कर रहे थे। कुछ छोटे बच्चों को भी गाना व म्यूजिक के तर्ज पर झूमते देखा गया।

 188 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *