एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 18 जनवरी को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज बेरमो में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कॉलेज के प्राचार्य सहित कॉलेज के विभिन्न विभागाध्यक्ष, शिक्षकेत्तर कर्मी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि, राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी से 19 जनवरी तक मनाया जाना है। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एनएसएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता में कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी सिन्हा ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जीवनी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके लिए ज्यूरी बनाया गया था। जिसके अध्यक्ष डॉ वासुदेव प्रजापति, सदस्य डॉ व्यास कुमार एवं डॉ अलीशा वंदना लकडा़ को बनाया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार स्नेहा स्मृति, द्वितीय पुरस्कार खुशबू कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार पायल कुमारी को दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो राजू कुमार बड़ाईक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो गोपाल प्रजापति ने किया। मौके पर मुख्य रूप से प्रो. एके सिन्हा, प्रो. पीपी कुशवाहा, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अमित कुमार रवि उपस्थित रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम के सफल संचालन में कर्मचारी संघ के बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास, दुर्गा प्रसाद पासवान, सदन राम, विक्रम सिंह, रवि प्रकाश यादवेंदु, सीएस मिश्रा, हरीश नाग, विमल कुमार, दीपक कुमार, सुदर्शन सिंह, संतोष राम, पुरुषोत्तम चौधरी, राजेश्वर सिंह, आदि।
कलावती देवी, सुसारी देवी, भगन, बालेश्वर, एनएसएस स्वयंसेवकों में पिंटू कुमार नायक, प्रकृति निधि, अंश कुमार, रवि शंकर यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
164 total views, 1 views today