एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 8 नवंबर को केंद्रीय सेकेंडरी शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा निर्देशित कार्यक्रम उम्मीद का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय, वरिष्ठ भौतिकी विज्ञान शिक्षक पंकज कुमार, मुख्य वक्ता पी. के. पॉल एवं डॉक्टर आर. एस. मिश्रा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मौके पर प्राचार्य बिपिन राय ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों के लिए सुसाइड प्रिवेंशन गाइडलाइन इश्यू की है। इसका उद्देश्य हर एक बच्चे की सुरक्षा है। इसी के अनुसार मोटो एवरी चाइल्ड मैटर्स रखा गया हैं। इसके तहत स्कूलों में वेलनेस टीम का सेटअप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके तहत कई नियमों का पालन करवाया जाएगा। कहा कि गाइडलाइन का टाइटल उम्मीद रखा गया है।
कार्यक्रम में शिक्षक पी. के. पॉल ने उम्मीद का अर्थ बताया। जिसमें यू (अंडरस्टैंड) का तात्पर्य समझना, एम (मोटिवेट) का तात्पर्य प्रोत्साहित करना, एम (मैनेज) का तात्पर्य संभालना, ई (एम्पथीस) का तात्पर्य सहानुभूति, ई (एम्पॉवर) का तात्पर्य सशक्त तथा डी (डेवलप) का तात्पर्य विकसित करना है बताया।
डॉ आर. एस. मिश्रा ने कहा कि जिंदगी अनमोल है। यह किसी प्रतियोगिता में असफल होने पर गवां देनेवाला विकल्प कत्तई नहीं है। बावजूद इसके कई छोटी सोंच वाले इसे छोटी-छोटी बात पर दांव पर लगा देते हैं।
खासकर बच्चे बहुत कम उम्र में छोटी-छोटी असफलताओं से हारकर जिंदगी से हार जाते हैं, और सुसाइड जैसा खतरनाक रास्ता चुन लेते हैं। इसलिए जिंदगी का मोल समझना जरूरी हो गया है। इसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी माता-पिता की है।
इस अवसर पर वरीय शिक्षक पी. एन. चौधरी तथा जितेन्द्र दुबे ने भी बच्चो को संबोधित किया। कक्षा अष्टम से बारहवीं के बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेज़ी शिक्षक सह सीसीए को-ऑर्डिनेटर बी. के. दसौंधी ने किया। कक्षा नवम की छात्रा अन्नुश्री एवम ख्याति मिश्रा ने हम होंगे कामयाब गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर सीसीए टीम के एन. एल. मिश्रा, अलका स्मृति, चारो सदनों के शिक्षक रेखा कुमारी, बीणा कुमारी, मधुमल्लिका उपाध्याय, आराधना सिंह, रंजीत सिंह, जयपाल साव, संजय सिंह, अरविंद झा, अतुल कुमार सिंहा, असित कुमार गोस्वामी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
93 total views, 1 views today