ब्राजील से गोल्ड मेडल जीतकर स्वदेश लौटे रितिक को पीएम ने ट्वीट कर दिया निमंत्रण
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। एक ऐसा एथलीट जिसने गोल्ड मेडल यानी स्वर्ण पदक हासिल किया है। वह भी ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक टूर्नामेंट में। उसने यह सफलता हासिल की है एथलीट रीतिक आनंद जो न हीं बोल सकता है और न हीं सुन सकता है। संकेतों से संवाद करता है। उसने यह सफलता हासिल कर सबको चकित कर दिया है।
मालूम हो कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर एथलीट को बधाई दी और साथ में अपने साथ भोज पर आमंत्रित भी किया है। कुछ दिन बाद रितिक को पीएम के साथ भोजन करने के लिए जाना है। घर में जश्न सा माहौल बना हुआ है।
वैशाली जिला निवासी रितिक आनंद की सफलता एक तरह से काफी बड़ी सफलता मानी जा रही है। जिसने न केवल वैशाली, बिहार बल्कि पुरे देश को गौरवान्वित किया है। लोग रीतिक से मिलने आ रहे हैं। उसके घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
स्वयं पी एम मोदी का ट्वीट कर न्योता देना और उत्साह बढ़ाना यह बात इस तरफ संकेत करता दिख रहा है कि रीतिक ने बहुत बड़ी सफलता अर्जित की है। मालूम हो कि बैडमिंटन खेल में पहले भी रीतिक ने कई बार अविश्वसनीय सफलता अर्जित की है।
276 total views, 1 views today