धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnu garh) के हद में कुसुम्भा पंचायत अंतर्गत डुमरडीहा, चोराढाब, अलखरी आदि गाँवों के आदिवासी बच्चों के बीच समाजसेवी ब्रजेश कुमार ने अपनी माँ का पुण्यतिथि के अवसर पर शैक्षिक कीट जैसे कॉपी, पेन, पेंसिल बांट कर मनाया।
उन्होंने कीट वितरण के साथ साथ बच्चों बताया कि इस त्रासदि में भी हमे अपनी पढाई के लय को बनाये रखने की जरूरत है। हमे अपने कम संसाधन में ही अच्छी शिक्षा पाना है।
आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ना है और सरकार (Government) के द्वारा की जा रही छोटी मोटी पहल जैसे टोला शिक्षा, डिजिटल शिक्षा तथा स्कूल लाइब्रेरी का उपयोग कर आगे बढ़ने का नीत दिन प्रयास करते रहना होगा।
मौके पर पवन प्रताप सिंह (Pawan Pratap Singh) ने कहा कि जिस प्रकार गुलाम भारत को आजादी दिलाने के लिए संघर्ष किया था, ठीक उसी प्रकार से एक बार हमे शिक्षा के क्षेत्र में संघर्ष करने की जरूरत है।
समाज सेवी दुलारचंद पटेल ने पढ़े लिखे आदिवासी युवाओ से अपील किया कि आप अपने टोले, मोहल्ले के बच्चों को एक-दो घण्टे समय दे और उनको शिक्षा की कड़ी में जोड़े रखे, तभी हमारे समाज का उत्थान और मजबूत होगा। रही बात दिक्कतों की तो मै हर छोटी मोटी समस्याओं में आपके साथ खड़ा रहूँगा।
बस जरूरत है आपको कंधे से कंधा मिला कर चलने की। राजेश कुमार ने कहा कि आप आज भी भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हू और चाँद भैरव को तैयार कर सकते हैं। आप में वो जज्बा आज भी दिख रहा है। बस जरूरत है शिक्षा का तीर एक बार अपने युवा पीढी पर चलाने की।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रदीप कुमार महतो ने अभिभावको से कहा कि आप बच्चों का ढाल बनकर एक बार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढें। आपका भविष्य सुनहरा होगा।
अगर हम पढ़ कर कुछ नही भी कर पाएंगे तो क्या हुआ। तरीके से मिट्टी तो काट सकते हैं न। हक और अधिकार की तो बात कर सकते हैं। मौके पर महादेव मरांडी, जुगल मरांडी, रोहित लाल मरांडी आदि मौजूद थे।
272 total views, 1 views today