पीएम मोदी के विकसित भारत के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत-पांडेय
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। देश की राजधानी दिल्ली में संपन्न विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा की प्रचंड जीत पर बोकारो जिला के हद में फुसरो में भाजपायियों ने जश्न मनाया। फुसरो स्थित गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय के समीप 8 फरवरी की संध्या जश्न मनाया गया।
जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद पांडेय के आवासीय कार्यालय के समीप दिल्ली में प्रचंड जीत पर भाजपायियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया एवं जमकर आतिशबाजी की। इस अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है।
अब रामराज आयेगा एवं करप्शन मुक्त दिल्ली होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना भेदभाव जो विकास कार्य हुए हैं, यह जीत उसी का परिणाम है। कहा कि यह ऐतिहासिक जीत पीएम मोदी की गारंटी और प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। साथ ही उन्होने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होने इस जीत पर पार्टी की नीतियों व नेतृत्व के प्रति जनता का विश्वास बताया।
मौके पर भाजपा नेता सह फुसरो नप के निवर्तमान पार्षद भरत वर्मा, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, भाजपा फुसरो मंडल के निवर्तमान महामंत्री दिनेश सिंह, शंकर सिंहा, चंदन कुमार, मृत्युंजय पांडेय आदि उपस्थित थे।
24 total views, 24 views today