एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोल वाशरी में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती मनायी गयी।
जानकारी के अनुसार वाशरी परियोजना पदाधिकारी सभागार में पीओ वी. मोहन बाबू की अध्यक्षता में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किेया गया। संचालन कार्मिक विभाग कर्मी मो. फिरोज ने किया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम वाशरी पीओ मोहन बाबू ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया, साथ ही तमाम अधिकारियों, यूनियन प्रतिनिधियों और कर्मियों ने भी अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित की। इस अवसर पर वाशरी पीओ ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने अपना सारा जीवन पिछड़े, दलित और गरीबों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया। उनके योगदानों को नहीं भुलाया जा सकता है। हमें उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है।
मौके पर अधिकारी रवि रंजन कुमार, सूर्यभूषण कुमार, विक्रम कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, श्रमिक नेता रामेश्वर मंडल, राजू रविदास, सर्वजीत कुमार पांडेय, कृष्ण बहादुर, एम एन सिंह, बैजनाथ दुबे,दिलीप, मिन्हाजुल आवेदिन, नूर आलम, मो. कमरुल, मानस कुमार सिन्हा, संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
46 total views, 2 views today