सौहार्दपूर्ण, सुरक्षित तथा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं छठ व् दीपावली-डीएम

पूजा में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 30 अक्टूबर को सारण जिला वासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील की है।

डीएम समीर ने उपरोक्त अपील सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित समाहरणालय सभागार में आयोजित दीपावली एवं छठ पूजा में विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में डीएम समीर ने कहा कि जिला मुख्यालय छपरा के कई स्थानों पर लक्ष्मी पूजा का आयोजन दीपावली के अवसर पर किया जाता है।

उन्होंने बताया कि ऐसे स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में डीएम द्वारा छठ घाटों पर भीड़-भाड़ का आकलन कर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया गया। जिले के सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को लगातार छठ घाटों का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया।

सभी चिन्हित खतरनाक घाटों पर गोताखोर टीम के साथ भ्रमण कर घाटों की गहराई की जांच करने के पश्चात वहां मजबूत बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति जिन घाटों पर की गई है, उन्हीं घाटों पर उनके आवासन एवं भोजन की व्यवस्था किया जाना चाहिए, ताकि उन्हें अन्यत्र नहीं जाना पड़े।

बैठक में पटाखे की बिक्री एवं भंडारण के लिए निर्धारित मापदंड के नियमानुकूल अनुज्ञप्ति दुकानों की गोदाम की जांच करने का निर्देश दिया गया। त्योहार के दौरान हानिकारक पेय पदार्थ के उपयोग, बिक्री, परिवहन एवं भंडारण आदि पर नजर रखने तथा छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही उत्पाद अधीक्षक सारण को निर्देशित करते हुए कहा गया कि दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष में अपना एक प्रतिनिधि प्रतिनियुक्त करें, ताकि सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

छठ पूजा के अवसर पर नदी घाटों में निजी नावों का परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाई गई है। इस अवसर पर निबंधित नाव का परिचालन शत प्रतिशत करने के लिए अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया। छठ घाटों पर पटाखे छोड़ने पर विशेष सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी को अपने स्तर से खतरनाक छठ घाटों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी को रेलवे फाटक से नजदीक वाले छठ घाटों को चिन्हित सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को खतरनाक घाटों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में सीसीए के अंतर्गत प्रभावी कदम उठाने के साथ ही उनकी उपस्थिति थानों पर करना सुनिश्चित करने की बात कही गयी।

 58 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *