एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। न्यायालय समाहर्ता के आदेश की अवहेलना के खिलाफ सीडीपीओ कार्यालय पर अनशन पर बैठी आवेदिका संजू कुमारी को हरिशंकरपुर बघौनी के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-180 के सहायिका पद पर नियुक्ति पत्र देकर बीते 19 जनवरी की देर शाम सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिका ने अनशन समाप्त कराया।
मौके पर भाकपा माले के प्रखंड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता, आसिफ होदा, मो. एजाज, मुकेश कुमार गुप्ता समेत मनोज साह, मालती देवी आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर धरना स्थल पर उपस्थित भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हर जोर- जुल्म, शोषण- उत्पीड़न, लूट- भ्रष्टाचार, अधिकारियों की तानाशाही तथा मनमानी के खिलाफ भाकपा माले सताये गये, हासिये के रहिवासियों, दलित- गरीब को अपने झंडे तले गोलबंद कर संघर्ष को और तेज करेगी।
166 total views, 1 views today