कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद उत्‍पादन एवं उठाव में सीसीएल का अप्रैल में शानदार प्रदर्शन-राणा

एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। कोविड-19 की दूसरी लहर से मुकाबला तथा उसके रोकथाम और बचाव के लिए सीसएल परिवार निरन्‍तर प्रयासरत रहते हुए अप्रैल 2021 में कोयला उत्‍पादन तथा उसके उठाव में भी अप्रत्‍याशित वृद्धि दर्ज की है। सीसीएल परिवार पूरे संवदेनशीलता, सजगता और समर्पण भाव से कर्तब्य का निर्वहन कर रहा है। उक्त जानकारी 13 मई को सीसीएल मुख्यालय रांची के विभागाध्यक्ष जनसंपर्क अनुपम कुमार राणा (Anupam Kumar Rana) ने दी।
राणा ने बताया कि सीसीएल परिवार द्वारा अप्रैल 2020 के 2.28 मीट्रिक टन के मुकाबले इस साल अप्रैल में 4.84 मि.टन कोयले का उत्‍पादन और अप्रैल 2020 के 2.96 मि.टन के मुकाबले 6.56 मि. टन कोयले का उठाव किया गया। इस प्रकार पहले ही महीने में सीसीएल ने पिछले साल के मुकाबले कोयला उत्‍पादन (Production) में 133 प्रतिशत और उठाव (Offtake) में 122 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। सीसीएल सभी कोयला योद्धाओं को नमन करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट करता है जो कोरोना जैसी इस वैश्विक युद्ध जैसी महामारी से मुकाबला करते हुए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे यह बात साबित है कि आज के इस विकट परिस्थिति में भी कोल कर्मी अपने कर्त्‍तव्‍यों के प्रति दृढसंकल्पित हैं। उनकी यही कार्य भावना के बदौलत सीसीएल अपने सामाजिक तथा राष्‍ट्र के प्रति अपनी दायित्‍वों को बखूबी निभाने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक पी. एम. प्रसाद द्वारा सभी एरिया के महाप्रबंधकों, सीएमएस (सीसीएल), महाप्रबंधक (एसडी एण्‍ड सीएसआर) तथा अन्‍य वरीय पदाधिकारियों के साथ लगातार वर्चुअल मिटिंग कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने-कराने तथा राज्‍य सरकार तथा स्‍थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना के रोकथाम और बचाव के लिए आवश्‍यक सेवा प्रदान करने का निर्देश दिया जा रहा है। सीसीएल के सभी निदेशकगण भी इस मुहीम में दिन-रात अपनी भूमिकाओं का निर्वाह कर रहे हैं।

 192 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *