सीसीएल के नए सीएमडी ने ढोरी क्षेत्र का किया निरीक्षण

सीसीएल का चालू वित्तीय वर्ष में सौ मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित-सीएमडी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के नए सीएमडी नीलेंदू कुमार सिंह ने 7 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल के ढोरी एरिया का दौरा किया। दौरे के क्रम में क्षेत्र के एसडीओसीएम और एएडीओसीएम परियोजना का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर सीएमडी सिंह ने ढोरी जीएम एमके अग्रवाल से कोयला उत्पादन व डिस्पैच से संबंधित जानकारी ली। साथ ही परियोजना का नक्शा का अवलोकन करते हुए उत्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

मौके पर सीएमडी सिंह ने कहा कि देश के ऊर्जा में कोयला की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए लक्ष्य के अनुसार उत्पादन और कोयला का सम्प्रेषण करना है। साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को एसडीओसीएम परियोजना से बेहतर कोयला उत्पादन की तैयारी में लग जाने को कहा।

सीएमडी सिंह ने कहा की मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो दुबारा कोल इंडिया के सीसीएल परिवार में आने का अवसर प्राप्त हुआ है। कहा कि सीसीएल के 14 एरिया है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए एक सौ मिलियन टन का कोयला उत्पादन लक्ष्य निर्धारित है। कहा कि सीसीएल ने जिस तरीके से तैयारी कर रखी है कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सौ मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगें।

एक जबाब में उन्होंने कहा कि सीसीएल में नयी परियोजनाओ को खोलेने की योजना है, जिसमे मगध एवं आम्रपाली परियोजन शामिल है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हजारीबाग एरिया में नयी परियोजना का शुभारंभ होगा। कहा कि ढोरी एरिया के पिछरी एवं बीएंडकी डीआरडीए परियोजना को जल्द ही चालू किया जायेगा।

बंद तारमी ओसीपी परियोजना के लिए भी विशेष ध्यान केंद्रित है। वहीं एसडीओसीएम परियोजना का विस्तारीकरण पर विचार किया जा रहा है। सीएमडी ने विस्थापन नीति पर बात करते हुए कहा की इस पर चार महत्वपूर्ण चीजो का ख्याल रखा जाता है।

कंपनी नियमानुसार पेंडिंग मामले को छह माह के अंदर निपटारा कर लिया जायेगा। कहा कि भारत सरकार के गाइडलाइंस के तहत सीसीएल के हर एरिया में एक एक सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की योजना है।

जिसमे पिपरवार एरिया में 20 मेगावाट का सोलर प्लांट का काम पूरा कर लिया गया है। बहुत जल्द अन्य 13 एरिया में सोलर पावर प्लांट लगाने की दिशा में एरिया के अधिकारी लगे हैं।

उन्होनें बताया कि हाईवाल से नये तकनीकी के तहत अंडर ग्राउंड कर हाईवाल माइनिंग द्वारा कोयला उत्पादन की योजना है। कहा कि ढोरी एरिया के अमलो माइन्स के हाईवाल से इस साल अक्टूबर- नवंबर तक हाईवाल माइनिंग के तहत नये तकनीकी से कोयला उत्पादन का शुभारंभ कर दिया जायेगा।

इसके पूर्व सीएमडी एसडीओसीएम परियोजना के कल्याणी स्थित जोरिया बाबा शिव मंदिर पहुंचे। यहां लगभग सवा घंटे तक शिव मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ की पांच-पांच आचार्यो ने विधिवत पूजा संपन्न कराया। तत्पश्चात वें मंदिर परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को एक एक पौधा लगाने की अपील की। कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य हर हाल मे पूरा करना है।

मौके पर ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी, अमलो पीओ के आर सत्यार्थी, ढ़ोरी खास पीओ रंजीत कुमार, एसडीओसीएम कल्याणी पीओ शैलेश प्रसाद, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओ सिविल मनोज कुमार, एएफएम राजीव कुमार, एसओएक्स यू के पासवान, आदि।

एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उडके, प्रबंधक राजीव कुमार, सेल ऑफिसर डी के सिंहा, इंचार्ज राजेश कुमार गुप्ता, पीई एके दास व अखिल उज्वल, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह, इनमोसा नेता पवन सिंह व मदन सिंह, समाजसेवी दौलत महतो, पूर्व मुखिया नकुल महतो, मुरारी प्रसाद सिंह, बैजनाथ सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, रविशंकर ठाकुर, सुरेंद्र गिरि, सुमित कुमार सिंह सहित कई अधिकारी व् कर्मचारी उपस्थित थे।

 148 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *