एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 18 सितंबर को सीसीएल के लाल, लाडली इंट्रेस परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में सीसीएल के कथारा, बीएंडके तथा ढोरी क्षेत्र के आसपास के प्रभावितों के कुल 244 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
ज्ञात हो कि, सीसीएल के लाल, लाडली का परीक्षा केंद्र डीएवी ढोरी को बनाया गया। जहां पर 244 विद्यार्थियों ने अपना किस्मत आजमाया। यह परीक्षा सीसीएल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इसमें सफल विद्यार्थियों को देश के सबसे बड़े इंजीनियरिंग परीक्षा आईआईटी एडवांस के लिए तैयारी नि:शुल्क करवाई जाती है।
परीक्षा संपन्न कराने हेतु पांच सीसीएल अधिकारी जिसमें सीसीएल मुख्यालय रांची, बीएंडके तथा धोरी तथा कथारा क्षेत्र के स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित था। टीम अपने निर्धारित समय सुबह 9 बजे प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट लेकर केंद्र पर पहुंची।
इस अवसर पर डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने सभी अधिकारियों एवं विक्षको के साथ ब्रीफिंग मीटिंग ली। तत्पश्चात परीक्षा अपने निर्धारित समय 10:30 बजे से 1:30 बजे तक चला। प्राचार्य एस कुमार ने परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रसन्नता एवं संतोष जाहिर करते हुए अपने सहयोगी कर्मी को साधुवाद दी।
297 total views, 1 views today