कियारा को बधाई देने पहुंचे दर्जनों गणमान्य
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल कर्मी शशिरंजन सिंह और परमजीत कौर उर्फ पूजा सिंह की पुत्री कियारा सिंह का बीते 7 फरवरी को धूमधामपूर्वक मनाया गया।
कियारा के जन्मदिवस के अवसर पर उसके दादा भारतीय जनतन्त्र मोर्चा के घनबाद जिलाध्यक्ष उदय कुमार सिंह की उपस्थिति मे बोकारो जिला के हद में अस्पताल कॉलोनी ढोरी स्थित आवास मे केक काटकर मनाई गयी। वही जन्मदिन के मौके पर कई साथी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर कियारा के दादा उदय कुमार सिंह ने कहा कि हमारा जनता के प्रति लगाव हमेशा रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम जनता के साथ हमेशा खड़े रहे है और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम हर संभव मदद भी करते हैं और करते रहेंगे।
मौके पर केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ डॉ अरविंद कुमार, प्रबंधक तारमी सरवन कुमार, वरीय प्रबंधक खास ढोरी अक्षय लाल यादव, भाजपा के वरीय नेता मघूसूदन प्रसाद सिंह व अर्चना सिंह, जिप सदस्य नीतू सिंह, पूर्व जिप सदस्य चिंता देवी, आदि।
मुखिया मालती सिंह, श्रमिक नेता सुबोध सिंह पवार, मुरारी सिंह, अंजनी सिंह, ओम शंकर सिंह व अरूण सिंह, निवर्तमान फुसरो मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, व्यवसाई पिंटू सिंह व मिठू सिंह, विजय सिंह, बिजेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह आदि तमाम गणमान्य मौजूद रहे।
193 total views, 1 views today