गंभीर हालत में बोकारो बोकारो रेफर
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में 29 सितंबर को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक मरीज गंभीर अवस्था में इलाज के लिए वहां लाया गया। आनन-फानन में क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक डाॅ बीके झा द्वारा उक्त मरीज की प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो भेज दिया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कथारा ओपी (गोमियां थाना) के हद में कथारा चार नंबर काॅलोनी निवासी सह सीसीएल कर्मी 55 वर्षीय शहदेव मांझी अपने आवास पर फांसी से झुल कर जान देने का प्रयास किया, मगर समय रहते परिजनों द्वारा उसे बचा लिया गया। साथ हीं इलाज के लिए उसे सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया।
उक्त व्यक्ति के इलाज करने वाले चिकित्सक की माने तो मरीज की हालत काफी गंभीर है। हालांकि उसने ऐसा क्यो किया इसका खुलासा समाचार लिखे जाने तक नही हो पाई है।
इस संबंध में कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त घटना की जानकारी उन्हें भी दी गयी है। वे जिला मुख्यालय बैठक के कारण विस्तृत जानकारी नहीं प्राप्त कर पाएं हैं। ओपी पहुंचने के बाद ही मामले को देखकर उचित कार्रवाई कर पाएंगे।
167 total views, 1 views today