प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ के समीप 9 नवंबर की संध्या सड़क हादसे में सीसीएल कर्मी घायल हो गया। जिसे आसपास के रहिवासियों ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायल सीसीएल कर्मी खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 9 नवंबर की संध्या कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में कार्यरत पीआरडब्ल्यू हेमलाल मंडल अपने जारंगडीह स्थित आवास से बाइक लेकर गोबिंदपुर परियोजना कार्यस्थल पर जा रहा था। इसी क्रम में कथारा मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक अन्य बाइक से टकरा गया, जिससे उसके दाएं पैर में चोट आई है।
घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया। जहां क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है।
घटना की सूचना पाकर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। बाद में बोकारो थर्मल थाना के अवर निरीक्षक बैकुंठ मरांडी सदल बल अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
इस संबंध में घायल सीसीएल कर्मी हेमलाल मंडल का इलाज कर रहे क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम ने बताया कि उक्त कर्मी को लगभग 6:30 बजे संध्या अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि घायल कर्मी खतरे से बाहर है।
242 total views, 2 views today