गंभीर हालत में घायल सीसीएल कर्मी के एम मेमोरियल चास रेफर
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। गोमियां-फुसरो मुख्य मार्ग से सटे कथारा गायत्री कॉलोनी के समीप कथारा वाशरी मार्ग असनापानी कब्रिस्तान के पास 8 फरवरी को सुबह पिकअप वैन एवं बाईक के आमने-सामने टक्कर में सीसीएल कर्मी कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। घायल सीसीएल कथारा वाशरी कर्मी 50 वर्षीय मो. जाहिद बताया जा रहा है।
इस सड़क दुर्घटना में जाहिद के दाहिने पैर में गंभीर चोटें आई एवं पैर फ्रेक्चर कर गया। साथ हीं बाईक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना के बाद पिकअप वैन भागने में सफल रहा।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायल कर्मी कथारा क्षेत्र के कथारा वाशरी में फोरमैन के पद पर कार्यरत था। वह अपने गायत्री कॉलोनी स्थित आवास से बाईक लेकर डियूटी जा रहा था।
इस दौरान असनापानी से कथारा की ओर आ रही पिकअप वैन ने उसे सामने से टक्कर मार दिया, जिससे वह घटना स्थल पर ही बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय रहिवासियों ने उसे तत्काल उठाकर कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया।
यहां क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ निशा टोप्पो द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए उसे केएम मेमोरियल अस्पताल चास रेफर कर दिया गया।
154 total views, 1 views today