मिडियाकर्मी के सहयोग से घायल बाइक सवार पहुंचा अस्पताल, रेफर
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमिया-फुसरो मुख्य सड़क मार्ग पर डीएवी जूनियर विंग के समीप 6 नवंबर को नया बने स्पीड ब्रेकर पर तेज रफ्तार बाइक सवार असंतुलित होकर गिरकर घायल हो गया। उक्त मार्ग से गुजर रहे एक मिडियाकर्मी के सहयोग से घायल को त्वरित सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार 6 नवंबर की दोपहर लगभग दो बजे बाईक से असंतुलित होकर गिरने के कारण सीसीएल कर्मी 55 वर्षीय चैता मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया। मांझी के सर तथा दायां हाथ में गंभीर चोट लगी।
घटना के बाद कथारा से समाचार संकलन कर बेरमो जा रहे मिडियाकर्मी राकेश वर्मा के पहल पर स्थानीय रहिवासियों ने उसे तत्काल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ बी.के. झा, डॉ एस.के. सिंह एवं डॉ निशा टोप्पो द्वारा संयुक्त रूप से प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल उसे बेहतर उपचार के लिए केएम मेमोरियल अस्पताल चास रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घायल चैता मांझी सीसीएल कथारा क्षेत्र के आरआर शॉप में कार्यरत है। वह प्रथम पाली ड्यूटी कर वापस अपने बाईक से जारंगडीह स्थित आवास जा रहा था। इसी क्रम में डीएवी जूनियर विंग के समीप मुख्य सड़क पर नया बनाये गये स्पीड ब्रेकर से अचानक असंतुलित होकर गिर गया।
हेलमेट पहने रहने के कारण वह बाल बाल बच गया। बावजूद इसके गिरने के कारण उसके सर के अगले भाग एवं हाथ में चोट लगी हैं। बताया जाता हैं कि इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त बाईक में हल्की खरोंच आई। इधर अस्पताल से पुनः वापस बाईक लेने उनके परिजन पहुंचे तो वहां से बाइक गायब था।
बाईक की खोजबीन की जा रही है। बाइक गायब होने के बाबत बोकारो थर्मल थाना प्रभारी आर. के. राणा ने अनभिज्ञता प्रकट करते हुए घायल सीसीएल कर्मी के परिजनों द्वारा बाइक ले जाने की संभावना व्यक्त की गयी हैं।
237 total views, 2 views today