प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना (Gomian police station) के हद में स्वागं न्यू -माइनस रहिवासी सीसीएल कर्मी ने अपने कंपनी आवास में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। थाना प्रभारी आशीष खाखा ने कागजी कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार न्यू माइनस रहिवासी 52 वर्षीय हीरामन महतो कंपनी आवास (क्वार्टर संख्या NM-34) में अपने परिवार के साथ रहते थे। वे सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविन्दपुर फेज टू में कार्यरत है।
रहिवासियों के अनुसार उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी थी और इनका डायलिसिस भी चल रहा था। यह घटना तब हुई जब उसका पुत्र संजय महतो किसी कार्य से रांची गए हुए था। घर पर उसकी पत्नी एवं उनका छोटा बच्चा मौजूद था।
घटना के संबंध में रहिवासियों ने बताया कि 28 जुलाई के दोपहर लगभग 3 बजे उनकी बहू खाना खाने के लिए आवाज दी। दरवाजा नहीं खुलने के उपरांत अपने पड़ोसी को आवाज देकर बताया दरवाजा अंदर से बंद है। तब पड़ोसी ने पीछे के दरवाजे से झांक कर देखा तो फंदे से झूलते हुए पाया। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटनास्थल पर मौजूद में पूर्व मुखिया विनोद पासवान ने कहा कि इसकी सूचना गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा को दी। तत्पश्चात गोमियां थाना प्रभारी घटनास्थल पर अपने सहयोगी पुलिस अवर निरीक्षक रतन कुमार, पुनीत उरांव, भीम यादव एवं धारमल मांझी के साथ पहुंचे।
इस घटना के संबंध में गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि सीसीएल कर्मी अपने क्वार्टर के बगल में मौजूद सीट के रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही।
287 total views, 1 views today