यूनियन प्रतिनिधियों के दबाव के बाद मृतक के पुत्र को मिला औपबंधित नियुक्ति पत्र
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के माइंस रेस्क्यू कार्यालय में वायरलेस ऑपरेटर के पद पर कार्यरत संजय कुमार का बीते 15 दिसंबर की देर रात्रि डियूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया।
सीसीएल कर्मी के निधन के बाद दूसरे दिन 16 दिसंबर को यूनियन के दबाब के बाद प्रबंधन ने मृतक के आश्रित पुत्र को औपबंधित नियुक्ति पत्र सौंपा, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल तेनुघाट ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृत सीसीएल कर्मी लगभग 53 वर्षीय संजय कुमार द्वितीय पाली डियूटी पूरा कर दूसरे रात्रि पाली कर्मी को टेक ओवर देने की प्रक्रिया कर रहे थे। इसी बीच अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ने से वे कार्यालय में हीं गिर कर बेहोश हो गए।
सहकार्मियों द्वारा उन्हें तत्काल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दूसरे दिन 16 दिसंबर की सुबह प्रबंधन द्वारा नॉर्मल डेथ कहकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया जा रहा था।
मौके पर अस्पताल पहुंचकर ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों ने इसका जमकर विरोध करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया। साथ हीं अस्पताल परिसर में हीं मृतक कर्मी के आश्रित को तत्काल नियुक्ति पत्र देने का मांग पर अड़ गये।
स्थिति को देखते हुए प्रबंधन एवं ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों के बीच लंबी चली वार्ता के बाद क्षेत्रीय कार्यालय में समझौता हुई, जिसमें प्रबंधन द्वारा मृत कर्मी के आश्रित पुत्र लुईस कुमार को औपबंधित (प्रोविजनल) नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसके बाद कथारा क्षेत्रीय अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया।तत्पश्चात अस्पताल परिसर में मृत कर्मी की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।
मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय के कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, नोडल अधिकारी चंदन कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी, कथारा कोलियरी के ऑपरेशन इंचार्ज प्रबंधक आरके सिंह, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि आशीष चक्रवर्ती, इकबाल अहमद, दिलीप कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल, राजू स्वामी, राजीव कुमार पांडेय, देवनारायण यादव, शमसुल हक, कामोद प्रसाद, मथुरा सिंह यादव, मो. तस्लीम, सहकर्मी अरबिंद कुमार, संजय दत्ता,रामेश्वर चौधरी, आदि।
रमेश पासवान,महेश प्रसाद, समाजसेवी दशरथ महतो, सत्येंद्र कुमार, कथारा पंचायत के उप मुखिया प्रमोद कुमार, विजय यादव, विजय कुमार, रमेश पासवान, कन्हैया कुमार, छोटन राम, शिव कुमार राम, पुषोत्तम महतो के अलावा विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार, विक्रांत मुंडा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
185 total views, 1 views today