प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) ढोरी एरिया की एसडीओसीएम (SDOCM) परियोजना कल्याणी में कटेगरी एक के पद पर कार्यरत 42 वर्षीय सीसीएल कर्मी कमलेश की दुर्घटना मे मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कमलेश 4 फरवरी को जेनरल पाली में ड्यूटी (Duty) के दौरान बाइक से गिरकर अचानक बेहोश होकर गिर गए। आनन-फानन में उसे केंद्रीय अस्पताल (Central Hospital) ढोरी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के आश्रित को 5 फरवरी को कागजी प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
मौके पर फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, शिवनंदन चौहान, कुलदीप नोनिया, मुरारी सिंह, परवेज अख्तर, उत्तम सिंह, विकास सिंह, राजेश पासवान, महेंद्र चौधरी, जयराम सिंह, अविनाश सिंह, धीरज पांडेय, कैलाश ठाकुर, राजीव भूखिया आदि उपस्थित थे।
452 total views, 1 views today