मृतक के तृतीय पुत्र को मिला औपबंधित नियुक्ति पत्र
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा वाशरी रेलवे साइडिंग में कार्यरत लगभग 60 वर्षीय लाइन फिटर राम कुमार मांझी की 19 दिसंबर को कार्य के दौरान मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों के आवेदन के बाद वाशरी प्रबंधन ने संध्या लगभग 8 बजे मृतक के तीसरे पुत्र को औपबंधित नियुक्ति पत्र सौंपा। विलंब होने के कारण शव का पोस्टमार्टम दूसरे दिन होगा। मौत का कारण ठंढ लगना बताया जा रहा है।
इस संबंध में वाशरी में कार्यरत लोडिंग इंस्पेक्टर धनेश्वर यादव ने बताया कि 19 दिसंबर को जनरल शिफ्ट में उक्त कामगार की ड्यूटी थी। वह ड्यूटी पर आया। हाजिरी भी बनाया। उसके बाद सुबह लगभग 10 बजे कार्य के दौरान उसका अचानक तबीयत खराब हो गया। आनन-फानन में उसे सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर एस के सिंह एवं मृत फिटर की जांच कर रहे डॉ निशा टोप्पो ने कहा कि कामगार की मौत अस्पताल आने से पूर्व ही हो चुका था। लिहाजा इस बारे में वह कुछ भी बताने में असमर्थ है।
डॉ टोप्पो ने बताया कि मृतक के मेडिकल कार्ड के अनुसार वर्ष 2019 के बाद किसी प्रकार का चिकित्सीय इलाज का इंट्री नहीं है। जिसके कारण उसमें किसी बीमारी के होने से हुई मौत की संभावना नहीं के बराबर है। ज्ञात हो कि मृत श्रमिक 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होनेवाला था।
घटना की सूचना पाकर जनता मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद, भारतीय मजदूर संघ के रामेश्वर कुमार मंडल, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा वाशरी शाखा सचिव सुरेश कमार, कोयला मजदूर यूनियन नेता सर्वजीत कुमार पांडेय, एटक शाखा सचिव रामविलास रजवार आदि ने अस्पताल पहुंचकर मृत श्रमिक के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।
साथ ही कहा कि प्रबंधन को बिना देर किए आश्रित को नियोजन से संबंधित नियुक्ति पत्र दे देना चाहिए। अनावश्यक विलंब मजदूरों का प्रबंधन के प्रति आक्रोश को और बढ़ाएगा।
इसे देखते हुए संध्या लगभग 8 बजे के बाद कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी के पहल पर कथारा वाशरी पीओ के. मुरलीबाबू के निर्देश पर वाशरी के वरीय कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर ने अस्पताल जाकर मृत श्रमिक रामकुमार मांझी के तृतीय पुत्र शैलेन्द्र कुमार मुर्मू को औपबंधित नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर इंटक नेता मो इसराफिल, अजय कुमार सिंह, वरुण सिंह, हिमकिप नेता शमशुल हक, कोयला मजदूर यूनियन नेता सर्वजीत कुमार पांडेय, एटक शाखा सचिव रामविलास रजवार, रामेश्वर मंडल, नागवंत प्रसाद, छोटन राम आदि की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र सौंपा गया। बताया जाता है कि विलंब होने के कारण मृत श्रमिक का पोस्टमार्टम 20 दिसंबर को कराया जाएगा।
607 total views, 1 views today