एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम (SDOCM) कल्यणी परियोजना में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत तरुण बाउरी (Tarun Bauri) का इलाज के दौरान के. एम. मेमोरियल अस्पताल चास में निधन हो गया। बाउरी के असामयिक निधन के बाद फुसरो स्थित सिंह नगर उनके आवास में शव को लाया गया।
बाउरी के निधन की सूचना पाकर पुरे सिंह नगर कॉलोनी का माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है कि तरुण बावरी कैंसर पीड़ित मरीज थे। बीते एक महीना से भी ज्यादा दिनों से उनका इलाज बोकारो जिला के हद में के. एम. मेमोरियल अस्पताल चास में चल रहा था।
वे पत्नी सहित एक पुत्र और चार पुत्री छोड़कर चल बसे। फुसरो हिंदुस्तान पुल के समीप दामोदर नदी तट पर 10 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालों में कांग्रेसी नेता गिरजा शंकर पांडेय, एटक नेता जवाहर लाल यादव, कोलफिल्ड मजदूर युनियन नेता आर उनेश, वार्ड पार्षद ज्योति देवी, समाजसेवी मानिक दिगार, वार्ड पार्षद रिंकू सिंह, प्रदीप सिंह, प्रशांत सिंह, मनोज ठाकूर, श्रीराम सिंह आदि शामिल थे।
583 total views, 2 views today