एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नावाडीह- फुसरो मुख्य मार्ग के मकोली- चपरी पेट्रोल पंप स्थित पुलिया के समीप बीते 31 जनवरी की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सीसीएल (CCL) कर्मी की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। मृतक नावाडीह थाना क्षेत्र के चपरी निवासी 56 वर्षीय मथुरा तुरी 4-5 इनक्लाईन में कार्यरत थे।
बताया जाता है कि बीते 31 जनवरी की रात अपनी बाइक से नाईट शिप्ट में ड्यूटी जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दूसरे दिन एक फरवरी की सुबह राहगीरों ने शव देख ग्रामीणों को सूचित किया। घटना की सूचना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर नावाडीह फुसरो सड़क को जाम कर दी।
नावाडीह पुलिस (Police) घटनास्थल पर पहुँचकर लोगो को समझाने बुझाने में जुट गए। वहीं सूत्रों ने बताया कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पहल पर मृतक के पुत्र को सीसीएल द्वारा नियोजन दिलाने पर सहमति हुई है।
571 total views, 1 views today