घटना सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो माइंस की
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल कर्मी अशोक महतो ने 25 दिसंबर को योजनाबद्ध तरीके से अपने ही गांव के अपने साथियों के साथ मिलकर सीसीएल के सर्वेयर नोखलाल मंडल की जमकर पिटाई कर दी। जब वह ऑन ड्यूटी थे और माइंस में सर्वे का काम कर रहे थे। उक्त बातें घायल नोखलाल मंडल ने कही।
घटना बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो प्रखंड के सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारों खुली खदान की बतायी जा रही है। बताया जाता है कि जिस वक्त सर्वेयर कार्यालय में काम कर रहे थे। उसी वक्त सीसीएल कर्मी अशोक महतो ने अपने कारों बस्ती के कुछ साथियों के साथ खदान पहुंचकर अचानक सर्वेयर को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दिया।
मारपीट में सर्वेयर की कई अंगों पर चोट के गंभीर निशान लगे हैं। सहयोगी द्वारा घायल सर्वेयर को रीजनल अस्पताल करगली में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर संतोष कुमार ने उन्हें गांधीनगर अस्पताल रांची रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पाकर क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव, पीओ सह मैनेजर जीएन सिंह, एरिया सर्वेयर ऑफिसर देवजीत मजमुदार सहित रामकिशन मंडल, विनोद कुमार सिंह, जय दयाल प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, रामाकांत, निर्मल महतो, अखिलेश सिंह, पंकज झा आदि अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया।
सूचना पाकर बेरमो थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायल से बयान लिया। बेरमो थाना में मारपीट करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज होने की बात कही जा रही है।
इस मारपीट की घटना में शामिल सीसीएल कर्मी अशोक महतो के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी होने की बात कहीं जा रही है।
इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। सीसीएल कर्मी अशोक महतो ने आरोप को निराधार बताया है।
342 total views, 2 views today