प्रहरी संवाददाता/बोकारो। कोयला तस्करों (Coal Smugglers) के खिलाफ गिरिडीह सांसद द्वारा विभिन्न इलाकों में लगातार किए जा रहे छापामारी ने कोयला तस्करो में खलबली पैदा कर दिया है। इसे लेकर सीसीएल (CCL) का सुरक्षा विभाग (Security department) भी अब तस्करों के खिलाफ जाग गई है। इसका परिणाम सार्थक निकलने लगा है।
जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षाकर्मियों ने कथारा वाशरी रेलवे साइडिंग (Railway siding) के समीप जंगल में छुपाकर रखे गये सात टन कोयला बरामद किया।
उक्त जानकारी क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी गुरु प्रसाद मंडल ने दी। उन्होंने बताया कि छापामारी के क्रम में सुरक्षा दल को काफी मशक्कत करना पड़ा।
मंडल के अनुसार छापामारी दल में महामाया पासवान, धर्मेंद्र, शीलचंद के अलावा वाशरी के सुरक्षाकर्मी इंद्र कुमार, जमुना नोनिया, बद्री यादव सहित लगभग आधा दर्जन गृह रक्षा वाहिनी के महिला पुरुष कर्मी शामिल थे।
652 total views, 1 views today