एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद मे सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर फेस-2 खुली खदान के समीप बने दर्जनों अवैध मुहाने को क्षेत्र के सुरक्षा विभाग द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त जानकारी क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने दी।
क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार अवैध कोयला उत्खनन की सूचना के बाद 30 जून की सुबह स्वांग एवं गोविंदपुर के परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी के निर्देश पर गोविंदपुर खुली खदान फेस 2 के समीप करमटिया में दर्जनों अवैध सुरंगों को डोजरिंग कर ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्य में परियोजना प्रबंधक सुनील कछप का सराहनीय सहयोग रहा।
गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग के देवांशु कुमार, गुपत चंद, डोजर ऑपरेटर लोधा, ओवरमैन राजन कुमार, सुरक्षाकर्मी प्रदीप महतो, सरस्वती देवी,सीता देवी के अलावा गोमिया थाना पुलिस ग्रामीण रहिवासियों की उक्त स्थल पर विधि व्यवस्था संतुलित करने के लिए समाचार प्रेषण तक डटे थे।
140 total views, 1 views today