सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने ढोरी क्षेत्र का किया निरीक्षण
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल माइंस की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की कवायद के तहत सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने 29 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में ढोरी क्षेत्र का दौरा किया।
सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने इस अवसर पर क्षेत्र के एएडीओसीएम परियोजना (अमलो), एसडीओसीएम (कल्याणी) वर्कशाप एवं ढ़ोरी खास परियोजना का निरीक्षण किया। सेफ्टी बोर्ड सदस्यों में भारतीय मजदूर संघ, एटक, सीटू, एचएमएस के प्रतिनिधि शामिल थे।
निरीक्षण के क्रम में कई खामियां देखकर सदस्यो ने कहा कि इस परियोजना में प्रबंधन सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करता है। इस परियोजना में चलने वाली डोजर और डंपर की स्थिति दुरुस्त नहीं है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। कहा कि कोई भी रजिस्टर अपडेट नहीं हैं। कहा कि अमलो परियोजना का वर्कशाप चारों तरफ से खुला हुआ है। ऐसे में मजदूरों को काम के दौरान काफी समस्या उठानी पड़ती है।
यहां सुरक्षा के लिए मजदूरों को समुचित संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। मजदूर अपनी जान को जोखिम में डालकर उत्पादन करने को विवश हैं। इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस बारे में रिपोर्ट तैयार कर सीसीएल मुख्यालय को सौंपा जाएगा।
सेफ्टी बोर्ड सदस्यों में एटक के लखन लाल महतो, सीएमयू के खुशीलाल महतो, जमसं के रविंद्र नाथ सिंह, आरकेएमयू के राजेश कुमार सिंह, सीसीएल सीकेएस और सीटू के अरूण कुमार के प्रतिनिधि जेपी झा शामिल थे।
निरिक्षण के पश्चात सदस्यों ने कहा कि यहां प्रबंधन सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर काम करा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रजिस्टर में मशीनों की स्थिति दुरुस्त दर्ज है। हकीकत में मशीनों की स्थिति दयनीय है। कहा कि बिना स्टापर के यहां डंपर को खड़ा किया जा रहा है। इससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है।
टीम सदस्यों ने माइंस के कार्य में लगी मशीनों की समय-समय पर जांच कराकर मेंटेनेंस कराने का सुझाव सीसीएल अधिकारियों को दिया। कहा कि सभी अधिकारी सुरक्षा के प्रति सजग रहकर कोयला उत्पादन कराएं। सजगता से ही दुर्घटना को टाला जा सकता है। जगह-जगह अग्निशमन यंत्र रखवाने को कहा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके।
इस अवसर पर एएडीओसीएम पीओ राजीव सिंह ने कहा कि परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाया जा रहा है। जो भी खामियां हैं उसे दूर कर उत्पादन की गति को बढ़ाया जाएगा। माइंस व मजदूरों की सुरक्षा के प्रति प्रबंधन सजग है।
मौके पर ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) रंजय सिंहा, पीओ राजीव सिंह व रंजीत प्रसाद, एरिया सेफ्टी आफिसर मनोज कुमार सिंह, एसओ ईएंडएम गौतम मोहंती, मैनेजर राजीव कुमार, अभियंता उत्खनन एस सी सिंहा व कुमार अमित, वर्कशाप इंचार्ज पीके साहू, मृत्युंजय कुमार व एके मिश्रा सहित सेफ्टी बोर्ड सदस्यों में आर उनेश, विकास सिंह, जितेंद्र दूबे, धीरज पांडेय, राजू भूखिया आदि उपस्थित थे।
36 total views, 36 views today