टीम को देख भाग निकले अवैद्ध धंधेबाज
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। बेरमो कोयलांचल (Bermo Koylanchal) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र की सुरक्षा टीम द्वारा 25 मार्च को बंद पड़ी अंगवाली कोलियरी में औचक छापेमारी की गयी। हालांकि सुरक्षा टीम के आते ही धंधेबाज मौके से भागने में सफल रहे। सुरक्षा टीम को खदान क्षेत्र के दस नम्बर साइड में सिर्फ आधा दर्जन कोयला लदी साइकिलों की हवा खोलकर तथा कई कोयला भरी बोरियों को देख संतुष्ट होना पड़ा।
छापामारी टीम में पहुंचे ढोरी के क्षेत्रीय सुरक्षा कार्यभारक उमाशंकर महतो ने बताया कि क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक (प्रशासन) प्रतुल कुमार के आदेश पर अंगवाली की बंद कोलियरी में छापेमारी की गयी। उन्होंने यह भी बताया कि खदान क्षेत्र में धंधेबाजों द्वारा कई स्थलो को खतरनाक बना दिया गया है, जिसमे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। सुरक्षा टीम में इंचार्ज उमाशंकर महतो के साथ वरीय सुरक्षा गार्ड कन्हाई तिवारी, हवालदार लखन तुरी, सुरक्षा गार्ड धनेश राम, महिला सुरक्षाकर्मी गुड़िया कुमारी, उषा कुमारी आदि शामिल थे।
276 total views, 1 views today