एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग गोविन्दपुर फ़ेस टू कोलियरी में कार्यरत कामगार 22 मई को कार्य के दौरान घायल हो गया। जिसे साथी कामगारों ने क्षेत्रीय अस्पताल कथारा पहुंचा दिया है। चिकित्सक के अनुसार घायल कामगार की हालत खतरे से बाहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्र के गोबिंदपुर फेज दो में कार्यरत 56 वर्षीय सीसीएल कर्मी जागेश्वर यादव 22 मई को दूसरी पाली में कार्य के दौरान दुर्घटना ग्रस्त होकर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए कथारा क्षेत्रीय अस्पताल भर्ती कराया जहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ एस के सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सक के अनुसार घायल जागेश्वर यादव के दाएं हांथ में चोट लगा है।
इस मामले को लेकर जनता मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय सचिव कमोद प्रसाद ने प्रबंधन पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उक्त घटना सुरक्षा नियमों की अनदेखी एक बड़ा कारण है। मौके पर झाकोमयू नेता इकबाल अहमद, हिमकियू नेता मो. इम्तियाज़ खान, एटक के मथुरा सिंह यादव सहित अन्य कामगार उपस्थित थे।
38 total views, 36 views today