सामान्य रोगग्रस्त गांव के 41 रहिवासियों ने कराया उपचार
अजित जयसवाल/पेटरवार(बोकारो)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (Central coalfields limited) ढोरी क्षेत्र केंद्रीय अस्पताल ढोरी द्वारा सीएसआर कोष के तहत 16 जनवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सामान्य रोगग्रस्त गांव के विभिन्न मुहलों के 41 रहिवासियों ने अपना ईलाज कराया।
शिविर में केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चिकित्सक डॉक्टर नीतीश कुमार ने रोगियों के विभिन्न रोगों यथा बुखार, खांसी, सरदर्द, बदनदर्द आदि कई रोगों से ग्रस्त रहिवासियों का इलाज किया। इस अवसर पर गांव के कई बुजुर्गों ने अपना रक्तचाम्प की भी जांच कराई।शिविर में केंद्रीय अस्पताल के वरीय फार्माशिस्ट अजय झा ने रोगियों के बीच दवा वितरित किया। इनके साथ टीम में आया सावित्री देवी शामिल थी। जबकि आयोजन को सफल बनाने में गौरीनाथ कपरदार, निताय रजवार आदि का अहम योगदान रहा।
336 total views, 1 views today