प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) कस हद में अंगवाली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में 2 अप्रैल को सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के केंद्रीय अस्पताल (Center Hospital) द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के छात्रों के अलावा ग्रामीण रहिवासियों की भी स्वास्थ्य जांच की गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में छात्र, छात्राओं सहित 22 ग्रामीणों ने अपना ईलाज कराया। यहां केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चिकित्सक डॉ बी सतीश ने सब की जांच करके ईलाज किया।
फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद एवं आया सावित्री देवी ने रोगियों के बीच दवा वितरण किए। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार, शिक्षक एलडी मुंडा, संजय कपरदार, जुगल रजवार आदि उपस्थित थे।
645 total views, 2 views today