एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय कार्यालय में मतदान करने की शपथ 25 अप्रैल को सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों तथा कामगारों ने यह प्रतिज्ञा की कि सभी निर्भीक होकर अपने कर्तव्य का पालन करेंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में भाग लेंगे। साथ हीं दूसरों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामकृष्णा, स्टाफ ऑफिसर माइनिंग के. डी. प्रसाद, स्टाफ अधिकारी कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, एसओ ईएंडएम जी. मोहंती, एसओ सिविल सतीश कुमार सिंहा, एरिया सेल ऑफिसर एस त्यागी, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं समस्त कर्मचारीगणों ने कार्यक्रम के भाग लिया। क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक ज्ञानेंद्र चौबे द्वारा सभी को शपथ दिलाया गया।
एक अन्य जानकारी के अनुसार करगली उत्खनन परियोजना, कारो परियोजना, बोकारो कोलियरी, एकेकेओसीपी खास महल, रीजनल स्टोर एवं रीजनल हॉस्पिटल करगली में संबंधित परियोजना पदाधिकारी तथा विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में कार्मिक अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूक शपथ दिलाया गया।
150 total views, 1 views today