विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हक्स में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वागं में 29 अक्टूबर को गरीब वृद्ध के दुकान पर प्रबंधन द्वारा बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्र के स्वांग स्थित बंद भूमिगत खदान से संबंधित भवनों का सर्वे ऑफ हो चुका है। उसे सीसीएल प्रबंधन द्वारा 29 अक्टूबर को डोजरिंग कर गिराने का काम किया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल प्रबंधन द्वारा डोजरिंग करने के क्रम में स्वांग रोड सेल कांटा के समीप निजी खर्च से बनाए गए एक मकान जिसे होटल के रूप में संचालित कर छोटेलाल निषाद अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे उसे भी तोड़ दिया गया।
इसके साथ ही समीप में एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा गुमटी रखकर बिस्कुट चॉकलेट बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उस गुमटी को भी प्रबंधन के डोजर ने नष्ट कर दिया। साथ ही गुमटी में रखें फ्रिज को भी तोड़ डाला। उसमे रखे सामानों को भी नष्ट कर दिया।
प्रबंधन द्वारा रोड सेल् के वाहन मालिको के कार्यालय पर और गांधी ग्राम सहित रोड सेल के कांटा की तरफ बढ़ते पे-लोडर को ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा।
बताया जाता है कि प्रबंधन की कारस्तानी से आक्रोशित गांधीग्राम के सैकड़ो, महिला, पुरुष बच्चे,बच्चियां सहित रोड सेल से जुड़े वाहन मालिक, डीओ होल्डर, मजदूर स्थानीय नेता कृष्ण निषाद की अगुवाई में जबरदस्त विरोध करते हुए सीसीएल प्रबंधन द्वारा भेजे गए पे-लोडर और कर्मियों को वहां से खदेड़ दिया।
तत्पश्चात गांधी ग्राम के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सीसीएल प्रबंधन और गोविंदपुर स्वांग कोलियारी प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए स्वांग कोलियरी और स्वांग कोलियरी ऑफिस मार्ग को रोड सेल कांटा के समीप जाम कर दिया। साथ ही कहा की गरीबों के नुकसान करने से पहले उन्हें किसी तरह की सूचना नहीं दी गई थी।
इस बावत परियोजना पदाधिकारी ए. के. तिवारी से पूछे जाने पर कहा कि बंद पड़े भूमिगत खदानों से संबंधित भवनो का सर्वे ऑफ हो चुका है। इसलिए इसे तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीसीएल ने गांधीग्राम को बसाने का कार्य किया है। उसे उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। साथ ही रोड सेल के कांटा को भी फिलहाल कोई नुकसान नहीं होगा।
209 total views, 1 views today