एन. के. सिंह (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी एरिया प्रबंधन द्वारा 18 जनवरी को कोयला चोरी की नियत से बनाया गया अवैध सुरंग को स्थानीय पुलिस के सहयोग से बंद कराया गया।
जानकारी के अनुसार ढोरी एरिया के न्यू सेलेक्टेड ढोरी (एनएसडी) की बंद कोलियरी के पंखा घर के समीप कोयला चोरों द्वारा कोयला चोरी की नियत से बनाया गया अवैध सुरंग को जेसीबी मशीन से भर दिया गया। इस मौके पर चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मकोली ओपी प्रभारी आनंद कुमार सिंह, सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर मीणा, असूचना विभाग के दिपुल कुमार एवं ढोरी एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युइके की उपस्थिति में सुरंग भरा गया। ताकि कोयला चोरी बंद हो सके।
मौके पर ढोरी एरिया सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो, यूनिट के सुरक्षा प्रभारी सिद्धेश्वर मिश्रा, अनाम वारिस, मानिक दिगार, जीतेंद्र रजक, महिला होमगार्ड गुड़िया आदि उपस्थित थे।
147 total views, 1 views today