महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को किक मारकर किया उद्घाटन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 6 जनवरी को बोकारो जिला के हद में कथारा महाप्रबंधक कार्यालय फुटबॉल ग्राउंड में किया गया। मैच का उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार सहित उपस्थित तमाम विभागाध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा महाप्रबंधक द्वारा गेंद को किक मारकर किया गया।
इस अवसर पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि 6 जनवरी से 10 जनवरी तक होने वाले इस पांच दिवसीय अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा कथारा क्षेत्र को मिलना हम सब के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि यहां दो स्थानों पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें जीएम ग्राउंड कथारा तथा स्वांग पीओ कार्यालय के समीप नेहरू ग्राउंड शामिल है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में सीसीएल के 15 टीम हिस्सा ले रही है, जिसमें अबतक 13 टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। आशा है अन्य दो टीम भी जरुर भाग लेगी।
जीएम ने कहा कि आगामी 9 फरवरी को कोल इंडिया द्वारा मैराथन का आयोजन किया जाना है, जिसमें मुख्य रूप से देश की उड़न परी पूर्व धाविका पीटी उषा मुख्य रूप से उपस्थित रहेगी जो सौभाग्य की बात है। इससे भी बड़ी बात यह है कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच सीसीएल द्वारा 31 लाख का नगद पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी भाग लेकर विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त करें।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार तथा संचालन व् धन्यवाद ज्ञापन गुरु प्रसाद मंडल ने की। जबकि समारोह में क्षेत्र के महाप्रबंधक ऑपरेशन सीबी तिवारी, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, विभागाध्यक्ष सेफ्टी राजकुमार वर्णवाल, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, विभागाध्यक्ष पीएंडपी अर्जुन कुमार प्रसाद, एएमओ डॉक्टर एम एन राम, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार, देवनंदन प्रसाद, एके सिंह, फिरदौस, सुभाष चंद्र पासवान, अशोक कुमार व् क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य गण मौजूद थे।
इस अवसर पर कथारा फुटबॉल ग्राउंड में खेले गए दोनों मैच ड्रॉ रहा। यहां कथारा बनाम ढोरी, बीएंडके बनाम आम्रपाली के बीच खेला गया। जबकि स्वांग कार्यालय के समीप नेहरू ग्राउंड में तीन मैच खेला गया। यहां तीनों मैच निर्णायक रहा।
ज्ञात हो कि, कथारा फुटबॉल ग्राउंड में बीएंडके वनाम आम्रपाली के बीच खेला गया, जिसमें दो-दो गोल से मैच बराबरी पर रहा। वही स्वांग नेहरू ग्राउंड में पहला मैच पिपरवार वनाम सीआरएस बरकाकाना के बीच खेला गया जिसमें पिपरवार 6-0 से जीता, दूसरा मैच हेड क्वार्टर रांची वनाम कुजू के बीच खेला गया, जिसमें हेड क्वार्टर ने 5-0 से जीत दर्ज की। वही तीसरा मैच एनके एरिया वनाम चरही (हजारीबाग) के बीच खेला गया, जिसमें हजारीबाग 5-4 से जीत दर्ज की।
39 total views, 1 views today