एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोल इंडिया की अनुशंगी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के तत्वावधान में आगामी 6 जनवरी को अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन 6 जनवरी से 10 जनवरी तक बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए कथारा क्षेत्र के सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार ने 5 जनवरी को बताया कि अंतर-क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच क्षेत्र के दो मैदानों यथा फुटबॉल मैदान महाप्रबंधक कार्यालय के निकट और नेहरू मैदान स्वांग पीओ कार्यालय के निकट पर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कथारा क्षेत्र और ढोरी क्षेत्र के बीच खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह में कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बताया कि उक्त टूर्नामेंट में सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रीय टीमों और सीसीएल मुख्यालय की टीम सहित कुल 15 टीमें भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट सीसीएल के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच खेल और टीम भावना को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है।
सीएसआर प्रबंधक ने बताया कि टूर्नामेंट का समापन समारोह एवं फाइनल मैच आगामी 10 जनवरी को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। समापन समारोह में सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और विजेता टीम को पुरस्कृत करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट खेल के माध्यम से आपसी सहयोग और संगठन की भावना को मजबूत करेगा।
57 total views, 2 views today