प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के स्वतंत्र निर्देशक जाजुला गौरी 29 जून को बोकारो जिला के हद में बोकारो एवं करगली क्षेत्र का दौरा करेंगी। उक्त जानकारी 28 जून को कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स ने दी।
वत्स ने बताया कि स्वतंत्र निदेशक का बीएनके दौरा कार्यक्रम की सूची निम्नलिखित है। सुबह 9:30 बजे कचड़ा उद्यान में वृक्षारोपण,10 बजे चलकरी बस्ती में स्वच्छता रैली सरस्वती शिशु मंदिर के प्रागंण में,11 बजे सुबह मे कारो विस्थापित लोगों को बीच जुट बैग का वितरण होगा।
217 total views, 1 views today